फरीदाबाद, मई 20 -- फरीदाबाद। हरियाणा सरकार ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए गरिमा गृह शुरू कर रही है, जहां उन्हें आवास, भोजन, दवाइयां और अन्य जरूरी सुविधाएं मिलेंगी। यह पहल सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा की जा रही है। उपायुक्त विक्रम सिंह ने बताया कि इच्छुक एनजीओ व समुदाय आधारित संगठन (सीबीओ) 31 मई 2025 तक ई-अनुदान पोर्टल (https://grantsmsje.gov.in/ngo-login) पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। किसी भी अन्य माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं होंगे। अधिक जानकारी के लिए जिला समाज कल्याण अधिकारी, सेक्टर-15ए, फरीदाबाद से संपर्क किया जा सकता है। ----- सुभाष चन्द्र बोस आपदा प्रबंधन पुरस्कार के लिए आवेदन आमंत्रित फरीदाबाद। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने सुभाष चन्द्र बोस आपदा प्रबंधन पुरस्कार-2026 के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। उपायुक्त विक्रम सिंह ने...