हिन्दुस्तान, दिसम्बर 30 -- हरियाणा के सरकारी स्कूलों के छात्रों के लिए शैक्षणिक सत्र 2026-27 कई मायनों में खास रहने वाला है। छठी कक्षा के सिलेबस में तीन नई किताबें शामिल की जा रही हैं, जिनका उद्देश्य बच्चों को केवल किताबी ज्ञान तक सीमित न रखते हुए खेल, रचनात्मकता और करियर की शुरुआती समझ देना है। इस बदलाव से शहर सहित पूरे जिले व राज्य के सरकारी स्कूलों के हजारों छात्रों को सीधा लाभ मिलेगा। यह पहल एससीईआरटी (राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद) की ओर से की जा रही है, जिसके लिए संस्थान ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। यह तीन किताबें स्कूलों के हर छात्र के लिए अनिवार्य होगी, इसके लिए अलग से पीरियड भी होगा।'खेल यात्रा' में फिजिकल एजुकेशन, योग और फिटनेस नई किताब 'खेल यात्रा' के माध्यम से छात्रों को फिजिकल एजुकेशन, योग और फिटनेस से जोड़ा जाएगा...