मुंगेर, फरवरी 15 -- मुंगेर, निज संवाददाता । हरियाणा के फरीदाबाद इंडस्ट्रीयल एरिया डबुआ कालोनी प्लाट नंबर 6 केला गोदाम के समीप मनोज शर्मा के घर को किराया पर लेकर उसमें अवैध मिनी गन फैक्ट्री संचालित करने वाले गन फैक्ट्री संचालक शशि मोहन को हरियाणा की पुलिस ने शुक्रवार को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। हरियाणा के फरीदाबाद क्राइम ब्रांच के एसआई सत्यवान के नेतृत्व में पहुंची टीम ने तारापुर थाना की पुलिस के साथ तारापुर अंतर्गत देवगांव खानपुर में शशि मोहन के घर पर छापेमारी की। हरियाणा पुलिस शशिमोहन का सत्यापन कराए जाने के पश्चात न्यायालय से रिमांड पर लेकर अपने साथ हरियाणा ले गई। हरियाणा-फरीदाबाद क्राइम ब्रांच के एसआई सत्यवान ने बताया कि 8 फरवरी 25 को मिनी गन फैक्ट्री संचालन की गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने फरीदाबाद इंडस्ट्रीयल एरिया डबुआ काल...