नई दिल्ली, जनवरी 19 -- हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) ने पुलिस विभाग में पुरुष और महिला कांस्टेबल (सामान्य ड्यूटी) के कुल 5500 पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है। लंबे समय से पुलिस भर्ती का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए यह एक बड़ा अवसर माना जा रहा है। आयोग की ओर से साफ किया गया है कि आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन होगी और किसी भी वर्ग के उम्मीदवार से कोई आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा। ऐसे में अभ्यर्थियों को आवेदन की आखिरी तारीख का ध्यान रखें।haryana constable bharti 2026: पदों का पूरा विवरण इस भर्ती अभियान के तहत कुल 5500 पद भरे जाएंगे। इनमें 4500 पद पुरुष कांस्टेबल (सामान्य ड्यूटी), 600 पद महिला कांस्टेबल (सामान्य ड्यूटी) और 400 पद पुरुष कांस्टेबल (जीआरपी) के लिए निर्धारित हैं। कुल पदों में से 1980 पद अनारक्षित श्रेण...