चंडीगढ़, जनवरी 7 -- हरियाणा के सिरसा में एक ही दिन में दो प्रेमी जोड़ों ने अपनी जान दे दी। एक प्रेमी जोड़ा शादी शुदा और बच्चों वाला था, जिन्होंने ट्रेन के आगे कूद कर जान दी। वहीं, जहर खा कर सुसाइड करने वाले दूसरे प्रेमी जोड़े में युवती तीन बच्चों की मां थी जो अविवाहित युवक के साथ लिव इन में रहती थी।ट्रेन के आगे कूदा शादीशुदा प्रेमी जोड़ा सिरसा में शादीशुदा प्रेमी जोड़े ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। दोनों ही जिले के अलग-अलग गांव के रहने वाले थे, लेकिन पिछले कुछ दिनों से दोनों एक साथ रहते थे। मृतकों की पहचान गांव खतरावा के रहने वाले 25 साल के मनप्रीत सिंह और केवल गांव की रहने वाली 23 साल की सुखप्रीत कौर के रूप में हुई है। दोनों में काफी समय से प्रेम प्रसंग था। जीआरपी ने शवों को पोस्टमोर्टेम के लिए सिविल अस्पताल भिजवाया। युवक 3 बच्चों का प...