रुद्रपुर, दिसम्बर 12 -- रुद्रपुर, संवाददाता। तराई केन्द्रीय वन प्रभाग रुद्रपुर की टीम ने हरियाणा के करनाल जिले में स्थित केदार हर्बल इंडस्ट्रीज पर छापा मारकर करीब 250 क्विंटल (670 नग) अवैध खैर के गिल्टे बरामद किए हैं। मामले में इसमें वन क्षेत्र के साथ-साथ उत्तर प्रदेश, झारखंड, हिमाचल प्रदेश आदि राज्यों से अवैध रूप से प्रकाष्ठ की खरीद-फरोख्त की जानकारी सामने आई थी। इसके बाद अंतरराज्यीय स्तर पर कार्रवाई की गई। प्रभागीय वनाधिकारी तराई केन्द्रीय वन प्रभाग यूसी तिवारी ने पत्रकार वार्ता कर बताया कि जांच में पता चला कि करनाल में स्थित कुछ उद्योग चोरी की खैर लकड़ी खरीद रहे हैं। एसएसपी करनाल से समन्वय स्थापित करने के बाद प्रभाग के 13 सदस्यीय दल को करनाल भेजा गया। 10 दिसंबर की सुबह लगभग 10.30 बजे टांडा एवं पीपल पड़ाव रेंज के वन क्षेत्राधिकारियों के...