लखीमपुरखीरी, सितम्बर 1 -- कोतवाली क्षेत्र के ग्राम तिनावा से हरियाणा में मजदूरी करने गया युवक रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गया। परिजनों ने ठेकेदार और साथ गए मजदूरों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। तिनावा निवासीकान्ति देवी का कहना है कि उसका पति राजेश कुमार 15 अगस्त को गांव के ही ठेकेदार हरीचंद पुत्र दिलाराम अपने साथ गांव के आठ मजदूरों समेत हरियाणा चारा कटवाने के काम पर ले गया था। 24 अगस्त को राजेश कुमार ने अपने मालिक के मोबाइल नंबर से पत्नी कांति देवी को फोन कर बताया कि ठेकेदार के लेबर उसके साथ मारपीट कर रहे हैं और जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। उसने तत्काल घर लौटने के लिए 1000 रुपए की मांग की, जिस पर पत्नी ने ऑनलाइन भुगतान कर दिया। इसके बाद से उसका कोई संपर्क परिवार से नहीं हुआ। 30 अगस्त को गांव के अन्य मजदूर संजय पुत्र मुरली, प्रमोद व कम...