पीलीभीत, जुलाई 17 -- पूरनपुर। कोतवाली क्षेत्र के गांव मकरंदपुर के रहने वाले साजिद पुत्र बशीर ने कोतवाली में दी गई तहरीर में कहा है कि एक माह पूर्व उसके पिता वशीर लोधीपुर के रहने वाले ठेकेदार बाबर और राशिद के साथ मजदूरी पर गए थे। जब से अब तक न तो उन से बात हुई और न ही कोई जानकारी मिली हैं। काफी खोजबीन के बाद भी उनका कोई सुराग नहीं लगा सका। साजिद ने अपने पिता के बारे में दोनों ठेकेदारों से जानकारी की तो वह भी कोई जानकारी नहीं दे रहे हैं। युवक ने मामले में कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...