नई दिल्ली, जुलाई 14 -- शिमला, संवाददाता। हरियाणा भाजपा अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली और सिंगर रॉकी मित्तल पर कथित रेप केस को री-ओपन करने की अपील पर सोलन सेशन कोर्ट ने सोमवार को अपना फैसला रिजर्व रख लिया। इस केस की सुनवाई मंगलवार तक टल गई है। इसके बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी कि बड़ौली और मित्तल पर केस चलेगा या उन्हें क्लीन चिट मिलेगी। जिला एवं सत्र न्यायाधीश सोलन डॉ. अरविंद मल्होत्रा की कोर्ट ने पिछली सुनवाई में दोनों पक्ष सुनने के बाद फैसला रिजर्व रख दिया था। पीड़ित पक्ष ने कोर्ट में दलीलें दी की लोअर कोर्ट ने उनका पक्ष सुने बगैर पुलिस की क्लोजर रिपोर्ट को स्वीकार कर लिया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...