गुड़गांव, मई 13 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड कक्षा 12वीं का परीक्षा परिणाम सोमवार को घोषित होने पर संशय बना रहा है। ऐसे में मंगलवार सुबह रिजल्ट आने की संभावना है। छात्रों और अभिभावकों को रिजल्ट घोषित होने का अभी थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा। रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को रोल नंबर की जरूरत पड़ेगी। गुरुग्राम जिले में 12 हजार से अधिक छात्रों ने बोर्ड परीक्षा दी थी। जो सोमवार को बोर्ड की ओर से परीक्षा परिणाम जारी करने को लेकर इंतजार करते रहे। शाम तक परिणाम जारी नहीं होने से निराश हुए। क्योंकि बोर्ड की ओर से परीक्षा के 45 दिनों में परीक्षा परिणाम घोषित करने का वादा किया गया था। इसके तहत 15 मई के आसपास तक 10वीं और 12 मई के आसपास 12वीं के परीक्षा परिणामों को घोषित करना था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...