फरीदाबाद, मई 31 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। हरियाणा फुटबॉल एसोसिएशन की ओर से प्रदेश की पहली लीजेंडरी अवॉर्ड सेरेमनी का आयोजन सोमवार को सेक्टर 12 स्थित हुडा कन्वेंशन सेंटर में किया जाएगा। यह जानकारी संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सूरजपाल अम्मू ने प्रेस वार्ता में दी। उन्होंने बताया कि यह फरीदाबाद में होने वाला अपनी तरह का पहला कार्यक्रम है, जिसमें प्रदेश के फुटबॉल खिलाड़ियों, कोच, रेफरी और संगठन से जुड़े अन्य लोगों को सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि दो जून को हाेने वाले कार्यक्रम को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन के अध्यक्ष कल्याण चौबे होंगे। विशेष अतिथियों में महापौर प्रवीण जोशी, खेल मंत्री गौरव गौतम, राज्य मंत्री राजेश नागर, बड़खल विधायक धनेश अद्लखा, महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू...