फरीदाबाद, अक्टूबर 24 -- पलवल। हरियाणा प्रतिभा खोज परीक्षा में पांचवीं से 12वीं कक्षा के छात्र हिस्सा ले सकेंगे। यह एक ऑनलाइन परीक्षा है। इस योजना का उद्देश्य प्रतिभाशाली छात्रों की पहचान करना और उनकी प्रतिभा को एक मंच देना है तथा राज्य में प्राथमिक, माध्यमिक और उच्च विद्यालय के छात्रों के बीच एक स्वस्थ और सकारात्मक प्रतिस्पर्धा वातावरण बनाना है। जिला उपायुक्त डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ ने बताया कि प्रतियोगिता विभिन्न चार ग्रुप क्रमश: कक्षा 5वीं और 6वीं, कक्षा सातवीं व आठवीं, कक्षा नौवीं और 10वीं तथा कक्षा 11वीं और 12वीं में आयोजित की जाएगी। इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए छात्रों को सेशन 2025-26 में कक्षा 5 से 12 तक का विद्यार्थी होना अनिवार्य है। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्रों को किसी भी स्कूल का नियमित छात्र होना जरूरी है। प्रतियोग...