रुद्रपुर, मई 1 -- खटीमा, संवाददाता। हरियाणा पुलिस हत्यारोपी मुश्ताक को लेकर हरियाणा रवाना हो गई है। इधर खटीमा पुलिस गुरुवार को भी सिर की तलाश करती रही। हत्यारोपी मुश्ताक ने प्रेमिका की गर्दन काटकर नरसिंघ हत्या कर सिर और धड़ अलग-अलग नहर में फेंक दिया था। हत्यारोपी ने 16 नवम्बर की रात को हत्या को अंजाम दिया। मुस्ताक ने पीछा छुड़ाने के लिए घटना को अंजाम दिया। हरियाणा पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर लड़की की सिर कटी लाश बरामद कर ली है। सिर की तलाश जारी है। मृतका की बहन ने बीते साल दिसंबर में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी। नानकमत्ता की बंगाली कॉलोनी निवासी पूजा मंडल (38) अपनी छोटी बहन परमिला विश्वास के साथ गुरुग्राम (हरियाणा) में एक स्पा सेंटर में काम करती थी। पूजा नवंबर में सितारगंज आ गई थी और उसके बाद घर नहीं लौटी। उसका कहीं पता ...