रुद्रपुर, मई 3 -- खटीमा, संवाददाता। प्रेमिका की हत्या करने के आरोपी मुश्ताक को रिमांड पर लेकर हरियाणा पुलिस शनिवार को खटीमा पहुंची। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर महिला का मोबाइल फोन बरामद कर लिया है। आरोपी की बहन के घर से गला काटने में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया गया है। सिर की तलाश के लिए हत्यारोपी से पूछताछ चल रही है। मुश्ताक ने 16 नवंबर 2024 की रात नानकमत्ता की बंगाली कॉलोनी निवासी 38 वर्षीय झरना उर्फ पूजा मंडल पुत्री अरविंद विश्वास की हत्या कर दी थी। पूजा हत्यारोपी मुश्ताक की शादी का विरोध कर रही थी। पूजा मंडल अपनी छोटी बहन प्रमिला विश्वास के साथ रहकर गुरुग्राम हरियाणा में एक स्पा सेंटर में काम करती थी। पुलिस ने बीते मंगलवार को सितारगंज के गौरीखेड़ा निवासी टैक्सी चालक मुश्ताक अली को गिरफ्तार कर लिया था। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने बुधव...