शामली, मई 5 -- हरियाणा पुलिस पर युवक की पिटाई और ब्रिज से नीचे फेंककर हत्या करने का आरोप लगा है। इसी से आक्रोशित परिजनों ने हंगामा कर दिया और ब्रिज पर जाम लगा दिया। यूपी और हरियाणा पुलिस मौके पर पहुंची। फिलहाल, दोनों राज्यों की पुलिस सीमा विवाद में उलझी हुई है। शामली जिले के कांधला कस्बे के मोहल्ला शेखजादगान निवासी अजब सिंह के पुत्र विजय व अजय शादी-ब्याहों में चाट बनाने का कार्य करते थे। वह हरियाणा में गए हुए थे। रविवार की देर शाम दोनों भाई हरियाणा से वापस लौट रहे थे। आरोप है कि हरियाणा के सनौली थाना क्षेत्र के टोल प्लाजा के निकट हरियाणा पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया और उनके साथ मारपीट करते हुए नाके पर पहुंच गए। परिजनों का आरोप है कि तीन पुलिसकर्मियों ने नशे में धुत होकर विजय (21) के साथ बुरी तरह से पिटाई की और फिर उसे ब्रिज से नीचे ...