रुद्रपुर, मई 18 -- रुद्रपुर, संवाददाता। हरियाणा पुलिस ने शनिवार रात ट्रांजिट कैंप क्षेत्र से आकर साइबर ठगी में मामले में एक युवक को हिरासत में लिया। पुलिस उससे पूछताछ के लिए हरियाण लेकर गई है। शनिवार रात थाना ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में हरियाणा पुलिस की एक टीम पहुंची। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र में कई जगह दबिश दी। टीम संदिग्ध युवक से लेकर हरियाणा रवाना हो गई। वहीं थाना ट्रांजिट कैंप प्रभारी मोहन चंद्र पांडे ने बताया कि शनिवार रात हरियाण पुलिस थाना क्षेत्र में आई थी। साइबर ठगी की मामले में एक युवक को पू्छताछ करने के लिए हरियाण लेकर गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...