रुद्रपुर, सितम्बर 20 -- रुद्रपुर, संवाददाता। हरियाणा पुलिस ने रुद्रपुर के ओमेक्स कॉलोनी निवासी आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक, उस पर फरीदाबाद में जमीन की खरीद-फरोख्त से जुड़ी धोखाधड़ी के आरोप थे। हरियाणा पुलिस की टीम ने रुद्रपुर पहुंचकर सिडकुल चौकी पुलिस से संपर्क किया और उनके सहयोग से आरोपी पृथ्वी पाल सिंह के घर पर दबिश दी। आरोप है कि पृथ्वी पाल सिंह ने पुलिस से सहयोग नहीं किया, जिसके चलते उसे गिरफ्तार कर लिया गया। बताया गया है कि पृथ्वी पाल सिंह का विवादों से पुराना नाता रहा है। पहले भी उस पर धोखाधड़ी के आरोप लग चुके हैं। हाल ही में ओमेक्स कॉलोनी के व्यवसायी राजेश कुमार जंडवानी ने पंतनगर थाने में उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। शिकायत में आरोप लगाया गया था कि उसने उनके बेटों से मारपीट की, जान से मारने की धमकी दी और वा...