हिन्दुस्तान, सितम्बर 15 -- हरियाणा पुलिस के एक हेड कांस्टेबल ने अपनी कार से तीन सगे भाइयों को कुचल दिया। तीनों स्कूल से लौट रहे थे। इस हादसे में 2 भाइयों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि तीसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद आरोपी कार लेकर भागने लगा, लेकिन लोगों ने पीछा कर उसे पकड़ लिया। चश्मदीदों का कहना है कि हादसे के वक्त हेड कांस्टेबल नशे में था। पलवल जिले के उटावड़ गांव में हरियाणा पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल ने कार से तीन बच्चों को कुचल दिया। इस हादसे में दो बच्चों की मौत हो गई, जबकि तीसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल बच्चे को रोहत​क पीजीआई रेफर किया गया है। मृतक बच्चों की पहचान 5 साल के अयान और 7 साल के अहसान के रूप में हुई है। 9 साल का अरजान गंभीर रूप से घायल है। हादसा तब हुआ जब बच्चे स्कूल से लौट रहे थे। तीनों आपस में सगे भा...