शामली, फरवरी 24 -- व्यापारी संगठन व मेडिकल एसोशियन के लोगो ने मिलकर एक बैठक का आयोजन किया और हरियाणा पुलिस द्वारा दवा व्यापारियों को अनावश्यक रूप से परेशान करने का विरोध किया। व्यापारियों ने पुलिस चौकी प्रभारी से आमद कराकर ,निगरानी मे जॉच की मांग की गई। बैठक के दौरान प्रतिष्ठान मंडल के प्रदेश सचिव पवन संगल ने बताया कि सभी व्यापारी सही तरीके से व्यवसाय कर रहे हैं और कानूनी रूप से दवा एवं अन्य उत्पाद बेच रहे हैं। लेकिन हरियाणा पुलिस द्वारा बिना किसी उचित कारण के व्यापारियों को डराने-धमकाने की घटनाएं सामने आ रही हैं। व्यापारियों का आरोप है कि पुलिस को अपने अधिकारों का दुरुपयोग नहीं करना चाहिए और निर्दाेष व्यापारियों को परेशान करने की बजाए असली अपराधियों पर ध्यान देना चाहिए। जिला महामंत्री संजीव कुमार ने कहा कि अगर कोई व्यापारी गलत गतिविधियों...