मेरठ, अगस्त 3 -- गुरुग्राम में गारमेंट एक्सपोर्ट कंपनी के कांट्रेक्टर की हत्या के मामले में पुलिस जांच में सामने आया कि हत्यारा उसका दोस्त ही है। हत्या में शामिल बस्तोरा नारंग गांव निवासी मनीष, फरियाद को गुरुग्राम पुलिस ने शनिवार को गांव से गिरफ्तार कर लिया और गुरुग्राम ले गई। आरोप है कांट्रेक्टर को किडनैप किया फिर रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर शव को दफना दिया। युवक घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने गुमशुदगी दर्ज कराई। पुलिस को उसके दोस्त पर शक गया। हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो शव को बरामद करा दिया। पता चला आरोपी के मृतक की पत्नी से अनैतिक संबंध थे। इसमें बाधा बनने पर हत्या की गई। पुलिस ने आरोपी और बस्तोरा निवासी दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। चौथे आरोपी की तलाश जारी है। मृतक की पहचान विक्रम निवासी नवादा, बिहार के रूप में हुई। वह गु...