बागपत, अगस्त 13 -- बागपत। सरकार किसान और पशुपालकों की आय दोगुनी करने में लगी है। इसके लिए मिनी नंदनी स्वदेशी गो संभर्दन योजना लेकर आई है। जिसके माध्यम से जनपदवासियों को हरियाणा-पंजाब से आने वाली गाय का शुद्ध दूध मिलेगा तो वहीं पशुपालक व किसानों को रोजगार संग आर्थिक सुधार के रास्ते मिलेंगे। इसके लिए जल्द ही लक्ष्य आने वाले हैं और इस वर्ष भी जनपद में यूनिट खोली जाएगी। जनपद में किसान और पशुपालकों की किस्मत बदलने के लिए यूपी सरकार मिनी नंदनी स्वदेशी गो संभर्दन योजना धरातल पर आ गई है। इस बार नया लक्ष्य आने वाला है, जिसमें पशु पालकों व किसानों का चयन किया जायेगा। जिसमें किसानों को प्रशिक्षण दिया जायेगा। इस मिनी नंदनी स्वदेशी गो संभर्दन योजना में 10 देशी गायों की क्षमता वाली हाईटेक डेयरी ईकाइयां स्थापित होंगी। 10 गायों की क्षमता वाली डेयरी 23.60...