अयोध्या, सितम्बर 29 -- अयोध्या, संवाददाता। हरियाणा प्रांत के पानीपत जिला स्थित खागरी भरतपुर विराट नगर निकट खाटू श्याम मंदिर निवासी अमरचंद शर्मा लीलाराम पुत्र मिठ्ठूराम से 31 लाख की ठगी हो गई। उनका कहना है कि होटल निर्माण के लिए उन्होंने मिल्कीपुर क्षेत्र के तरौली तारडीह निवासी साउद अहमद से सादर तहसील के परगना हवेली स्थित एक भूखंड का दो करोड़ 45 लाख रुपए में सौदा किया था। सौदे के एवज में साउद को अपने पुत्र बधू नीलम शर्मा की फर्म श्री श्याम इंडस्ट्रीज से 8 फरवरी 24 को चेक तथा आरटीजीएस के माध्यम से कुल 31 लाख 50 हजार रुपए का भुगतान किया। एसएसपी को दी गई शिकायत में उनका आरोप है कि 12 जून 24 को मौके पर भूमि पूजन और निर्माण शुरू करने के लिए पहुंचा तो पता चला कि भूखंड विवादित है। साउद से पूरी रकम लेकर बैनामा करने को कहा तो उसने इनकार कर दिया। रक...