चंडीगढ़, फरवरी 14 -- Haryana Nikay Chunav: दिल्ली विधानसभा में जीत से गदगद बीजेपी ने हरियाणा निकाय चुनाव के लिए अपने नौ उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। राज्य में दो मार्च को निकाय चुनाव होने वाले हैं। कुल नौ उम्मीदवारों में से छह महिला उम्मीदवारों को पार्टी ने उतारा है। मेयर पद के लिए उम्मीदवारों का ऐलान करते हुए हरियाणा बीजेपी ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से विचार विमर्श कर प्रदेश चुनाव समिति ने नगर निगम चुनाव के लिए नामों की स्वीकृति दी। पार्टी ने फरीदाबाद से प्रवीन जोशी को टिकट दिया है। हिसार से प्रवीन पोपली, करनाल से रेणुबाला गुप्ता, पानीपत से कोमल सैनी, रोहतक से रामअवतार बाल्मीकि, यमुनानगर से सुमन बहमनी को टिकट दिया है। इसके अलावा, सोनीपत से राजीव जैन, अम्बाला से सैलजा सचदेवा, गुरुग्राम से उषा प्रियदर्शी को उम्मीदवार बना...