फरीदाबाद, अगस्त 20 -- पलवल। हरियाणा के खेल मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि प्रदेश अब खेलों का हब बन चुका है। खिलाड़ियों ने ओलंपिक सहित राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हरियाणा का नाम रोशन किया है। मंगलवार को जारी बयान में उन्होंने बताया कि सरकार नई खेल नीति और आधुनिक सुविधाओं से खिलाड़ियों को मजबूत बना रही है। ओलंपिक विजेताओं को देश में सबसे अधिक इनाम राशि हरियाणा सरकार देती है। स्वर्ण विजेता को 6 करोड़, रजत को 4 करोड़ और कांस्य विजेता को 2.50 करोड़ रुपये दिए जाते हैं। मंत्री ने युवाओं से नशे से दूर रहकर देशहित में आगे बढ़ने का आह्वान किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...