रुद्रपुर, फरवरी 11 -- रुद्रपुर, संवाददाता। 38 वें राष्ट्रीय खेल के महिला वर्ग की हैंडबॉल प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश ने हरियाणा को मात देकर स्वर्ण पदक पर कब्जा कर लिया है। वहीं हरियाणा टीम को रजत पदक से संतोष करना पड़ा है। जबकि राजस्थान टीम ने दिल्ली को हराकर कांस्य पदक अपने नाम कर लिया है। मंगलवार को मनोज सरकार स्पोर्ट्स स्टेडियम के शिवालिक हॉल में 38 वें राष्ट्रीय खेल की महिला वर्ग हैंडबॉल प्रतियोगिता में राजस्थान और दिल्ली के बीच कांस्य पदक के लिए मुकाबला हुआ। इस मुकाबले में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर रहीं। पहले हॉफ में राजस्थान टीम ने 14 गोल दागे और दिल्ली ने 12 गोल किए। दूसरा हाफ में राजस्थान ने 12 गोल और दिल्ली ने 11 गोल किए। तीन गोल अधिक कर राजस्थान ने 26-23 से मुकाबला जीत कर कांस्य पदक अपने नाम कर लिया। प्रतियोगिता का फाइ...