फरीदाबाद, जनवरी 30 -- फरीदाबाद। हरियाणा गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष श्रवण कुमार गर्ग ने कहा कि सरकार प्रदेश को देश का पहला बेसहारा गौवंश मुक्त राज्य बनाया जाएगा। इसके लिए सरकार गंभीरता से काम कर रही है। प्रशासन, गौशाला संचालकों और आम जनता को भी मिलकर प्रयास करने होंगे। उन्होंने गुरुवार को फरीदाबाद के जिला सचिवालय में अधिकारियों और गौशाला संचालकों के साथ बैठक हुए बैठक में यह बात कही। जिले की विभिन्न गौशालाओं का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष ने बताया कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में गौसंरक्षण और गौसंवर्धन के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। गौशालाओं को अनुदान भी दिया जा रहा है, जिसमें प्रत्येक बछड़े के लिए 10 रुपये, गाय के लिए 20 रुपये और नंदी के लिए 25 रुपये प्रति दिन दिया जाता है। उन्होंने कहा कि अब ...