चंडीगढ़, मई 5 -- पंजाब विधानसभा में सोमवार को जल संसाधन मंत्री बरिंदर कुमार गोयल ने एक अहम प्रस्ताव पेश किया। इस प्रस्ताव में उन्होंने कहा कि पंजाब अपने हिस्से का एक भी अतिरिक्त बूंद पानी हरियाणा को नहीं देगा। मंत्री ने कहा कि हरियाणा को मानवीय आधार पर जो 4000 क्यूसेक पानी पीने के लिए दिया जा रहा है, वह जारी रहेगा, लेकिन इसके अलावा पंजाब अपनी जल-हिस्सेदारी से कोई समझौता नहीं करेगा। बता दें कि विधानसभा का यह एक दिवसीय विशेष सत्र हरियाणा के साथ पानी के बंटवारे को लेकर विवाद पर चर्चा के लिए बुलाया गया है।4,500 क्यूसेक अतिरिक्त पानी देने से इनकार सत्र में 30 अप्रैल को भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड (बीबीएमबी) द्वारा जारी किए गए आदेश पर चर्चा हुई। इस आदेश में पंजाब से हरियाणा को कुल 8,500 क्यूसेक अतिरिक्त पानी देने के लिए कहा गया है। पंजाब जहां पड...