फरीदाबाद, नवम्बर 17 -- हरियाणा के हिस्से का पानी दे पंजाब: मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी -मुख्यमंत्री ने उत्तरी क्षेत्रीय परिषद की 32वीं बैठक में जल बंटवारे का मुददा उठाया -एसवाईएल न बनने के कारण हरियाणा को पंजाब से अपने हिस्से का पूरा पानी नहीं मिल रहा फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। सूरजकुंड में सोमवार को आयोजित उत्तरी क्षेत्रीय परिषद की बैठक में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पंजाब से हरियाणा के हिस्से के पानी की मांग की। इस दौरान उन्होंने कहा कि पंजाब द्वारा पानी न दिए जाने के कारण राजस्थान को भी उसके हिस्से का पूरा पानी नहीं मिल पा रहा है। बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने की। उत्तरी क्षेत्रीय परिषद् की 32वीं बैठक में हरियाणा के मुख्यमंत्री एवं उत्तरी क्षेत्रीय परिषद के वाइस- चेयरमैन नायब सिंह सैनी, पंजाब के मुख्यमं...