चंडीगढ़, फरवरी 26 -- सोनीपत के खरखौदा के गांव कुंडल में कुश्ती दंगल के दौरान ताबड़तोड़ गोलियां चला कर एक पहलवान की हत्या कर दी गई। दिनदहाड़े हुई इस वारदात से सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान राकेश सोहटी के रूप में हुई है। घटना के बाद मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए नागरिक अस्पताल खरखौदा भेज दिया है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश में जुट गई है।वारदात में गांव के कुछ लोग शामिल मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया है कि गांव के कुछ लोग, जो प्लॉट कब्जाने की घटनाओं में शामिल हैं। उन्होंने ही हत्या को अंजाम दिया है। पहलवान राकेश सोहटी भी आया हुआ था। दंगल में लोगों की भारी भीड़ जमा थी। बाइक पर सवार गांव के ही दो लोग वहां पहुंचे और पीछे से ताबड़तोड़ गोलियां राकेश को मार दीं। राक...