हमीरपुर, नवम्बर 8 -- मौदहा, संवाददाता। सिसोलर के महाराजा बाबा मेला महोत्सव के तीसरे दिन शुक्रवार को ईनामी दंगल का आयोजन किया गया। जिसमें भारत केशरी रामेश्वर यादव ने फाइनल कुश्ती जीतकर शील्ड, बाइक और इक्यावन हजार रुपये का ईनाम अपने नाम कर लिया। सुबह दौड़ प्रतियोगिता में विकास ने प्रथम स्थान प्राप्त कर शील्ड एवं पारितोषिक जीता। इसी के साथ तीन दिवसीय महाराजा बाबा मेला महोत्सव धूमधाम से संपन्न हो गया है। मौदहा विकास खण्ड के बड़ी आबादी वाले सिसोलर गांव में महाराजा बाबा का ऐतिहासिक तीन दिवसीय मेला कार्तिक पूर्णिमा से आरंभ हुआ था। मेला के तीसरे दिन शुक्रवार की सुबह खेल स्टेडियम में दौड़ प्रतियोगिता आयोजित हुई। जिसमें कुल 60 प्रतिभागियों ने भागीदारी की। इनमें से आठ प्रतिभागियों ने फाइनल दौड़ में हिस्सा लिया है। जिसमें मसगांव के विकास पुत्र वीर सिंह न...