बागपत, जुलाई 26 -- बड़ौत-बुढ़ाना मार्ग दाहा में मृत मिले अज्ञात कांवड़िया की पहचान हरियाणा के नंगला कला जनपद सोनीपत के रूप में हुई। मृतक कांवड़िया की पहचान आदमपुर निवासी उसके ससुरालियों ने की है। पोस्टमार्टम के बाद परिजन शव को हरियाणा ले गए। बड़ौत-बुढ़ाना मार्ग पर सोमवार को दाहा में एक कांवड़िया अचेत अवस्था में पड़ा मिला था। पुलिस ने कांवड़िया को मेरठ मेडिकल में भर्ती करा दिया था। जहां बुधवार को उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने युवक की शिनाख्त कराने का प्रयास किया। जिसमे बताया की युवक आदमपुर निवासी गुलाब का दामाद है। गुलाब की बेटी अन्नू भी आदमपुर आई हुई थी। गुलाब ने पहचान कर बताया कि युवक उसका दामाद रिंकू 27 वर्ष पुत्र बिजेंद्र निवासी नंगला कला जनपद सोनीपत हरियाणा है। जो अपने दोस्तो के साथ हरिद्वार कांवड़ लेने गया था। दाहा के पास उसकी तब...