शामली, जून 26 -- सावन मास नजदीक आने से साथ ही कांवड़ियों के हरिद्वार से पवित्र गंगाजल लेकर आने वाले शिवभक्त कांवड़ियों के आने का सिलसिला शुरू हो गया है। बुधवार को भिवानी निवासी दो शिवभक्त 71 लीटर गंगाजल की कलश कांवड पद यात्रा लेकर शामली से होकर गुजरे। शिवभक्त कांवड़िये बाबा भोले का जयघोष करते हुए चले गए। सावन मास शुरू होने को है, लेकिन अभी तक जिला प्रशासन ने कांवड़ यात्रा को लेकर तैयारियां शुरू नहीं है। कांवड़ मार्ग जर्जर है और कांवड़ मार्ग पर कोई व्यवस्था नहीं की गई है। लेकिन हरिद्वार से कांवड़ लेकर आने वाले शिवभक्तों के आने का सिलसिला शुरू हो गया है। बुधवार को हरियाणा के जिला भिवानी निवासी रवि और रोहित हरिद्वार से 71 लीटर गंगाजल कलश में लेकर कांवड पद यात्रा लेकर शामली पहुंचे। रवि ने बताया कि करीब 10 दिन पहले उन्होंने हरिद्वार से गंगाजल ...