जमुई, जून 27 -- जमुई। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि हनीट्रैप कर युवक की हत्या करने का एक सनसनीखेज खुलासा जमुई एसपी विश्वजीत दयाल ने किया है। मामला हरियाणा से जुड़ा हुआ है। आरोपी की गिरफ्तारी जमुई के अगहरा गांव से हुई है। युवक की हत्या मुंगेर बुलाकर की गई थी। इस मामले में मुख्य आरोपी सुमित कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है। एसपी कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में एसपी विश्वजीत दयाल ने बताया कि हरियाणा के हंसी जिले के नरौंद थाना क्षेत्र में 17 जनवरी 2025 को एक युवक प्रवीण उर्फ प्रीत टंडन का अपहरण कर हत्या का मामला दर्ज किया गया था। मामले की तहकीकात करते हुए हरियाणा पुलिस की एक टीम 25 जून को जमुई पहुंची और स्थानीय पुलिस से सहयोग मांगा। एसपी के निर्देश पर एसडीपीओ सतीश सुमन के नेतृत्व में विशेष छापामारी टीम गठित की गई, जिसमें जमुई की जिला आसूचना इकाई...