आगरा, नवम्बर 8 -- बाह, (आगरा), हिन्दुस्तान संवाद। बटेश्वर में शुक्रवार को लोक मेले के दौरान हुई मैराथन दौड़ में हरियाणा के मोहित यादव प्रथम, बागपत के अनुभव तोमर दूसरे एवं मुजफ्फर नगर के अजय कुमार ने तीसरे स्थान प्राप्त किया। कुल 150 धावकों ने प्रतिभाग किया। शुक्रवार दोपहर बाह के हरप्रसाद राजाराम आदर्श इंटर कालेज से पूर्व कैबिनेट मंत्री अरिदमन सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. मंजू भदौरिया, फतेहाबाद के पूर्व विधायक डॉ. राजेन्द्र सिंह ने हरी झंडी दिखाकर बटेश्वर मैराथन का शुभारंभ किया। बटेश्वर में समापन रेखा को पार करते ही विजेता मोहित यादव ने सबको पीछे छोड़ दिया। बागपत के अनुभव तोमर दूसरे, मुजफ्फर नगर के अजय कुमार तीसरे, आगरा के आदेश चौथे, मनीष पांचवे, प्रयागराज के रोहित छठवें, मुरैना के विनोद सातवें, मथुरा के गौरव आठवें, फतेहाबाद के बबलू नौवें...