जमशेदपुर, दिसम्बर 1 -- टाटा स्टील की ओर से रविवार को आयोजित पुरुष वर्ग का हाफ मैराथन हरियाणा के महेन्द्रगढ़ के मोहित यादव ने जीत लिया। 21.09 किलोमीटर की दौड़ में वे एक घंटा, चार मिनट, पांच सेकेंड (1:04:05) के समय के साथ अव्वल रहे। उनके बाद प्रयागराज के सचिन यादव 1:04:15, लखनऊ के रवि कुमार पाल 1:04:59, शुभम सिंधु 1:05:18, और धनंजय महतो 1:16:05 रहे। महिलाओं की हाफ मैराथन की विजेता हरियाणा की ही सोनीपत निवासी भारती नैन रहीं। उन्होंने 1:16:38 के साथ टॉप स्पॉट हासिल किया। उनके बाद मुरादाबाद की रेनू सिंह 1:18:38, अंजलि पाटीदार 1:21:03, अनीता दास 1:27:27, और गुड़िया कुमारी 1:37:08 रहीं। 10 किलोमीटर की दौड़ में बलराम ने पुरुष वर्ग में 30:06 मिनट निकालकर विजेता रहे। नवरत्न (30:13), प्रशांत चौधरी (30:23), मोहन सांगवान (30:42) और चंदन यादव (32:12) क...