नैनीताल, नवम्बर 1 -- नैनीताल, संवाददाता। नैनीताल के डीएसए मैदान में एलीट वूमेन आमंत्रण राष्ट्रीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता के तहत तीसरे दिन शनिवार को 20 सेमीफाइनल मुकाबले खेले गए। तीसरे दिन का खेल हरियाणा के मुक्केबाजों के नाम रहा। प्रतियोगिता के 45 से 48 किग्रा भार वर्ग में राजस्थान की स्वस्ति आर्य ने कर्णिका, हरियाणा की सुनेहा ने शीलू को हराया। 48 से 51 किग्रा भार वर्ग में हरियाणा की मीनाक्षी ने सुगंधा व राजस्थान की कनुप्रिया ने बबीता को हराया। 51 से 54 किग्रा भार वर्ग में यूपी की संजना ने असिया बानो और हरियाणा की सोनिका ने संध्या को हराया। 54 से 57 किग्रा भार में हरियाणा की मोनिका ने जोया व सीआईएसएफ की रेखा ने अदिति को हराया। 57 से 60 किग्रा भार वर्ग में दिल्ली की ज्योति ने हर्षिता, उत्तराखंड की निकिता ने स्वप्न को हराया। 60 से 65 किग्रा मे...