नई दिल्ली, जून 24 -- दिल्ली पुलिस ने एक खूंखार बदमाश को एनकाउंटर में मार गिराया है। दिल्ली हरियाणा बॉर्डर पर हुई मुठभेड़ में वांछित अपराधी रोमिल वोहरा मारा गया है। रोमिल पर हरियाणा सरकार की ओर से दो लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था। दोनों तरफ से हुई भीषण गोलीबारी में स्पेशल सेल के दो पुलिसकर्मी भी जख्मी हुए हैं। दिल्ली पुलिस के मुताबिक वोहरा काला राणा-नोनी राणा गैंग का बड़ा शूटर था। वह कई बड़ी वारदातों को अंजाम दे चुका था, जिनमें पुलिस को उसकी लंबे समय से तलाश थी। हाल ही में उसने हरियाणा के यमुना नगर में शराब कारोबारी शांतनु की हत्या कर दी थी। इसके बाद हरियाणा सरकार ने रोमिल पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया था। रोमिल अभी महज 20 साल का था लेकिन अपराध की दुनिया में वह बड़ा नाम बनता जा रहा था। यमुनानगर के कासापुर का रहने वाला वोहरा तिहर...