अमरोहा, अगस्त 24 -- गांव गारवपुर उर्फ रूस्तमपुर में रविवार को जाहरवीर बाबा के छड़ी मेले तथा दंगल का आयोजन किया गया। इस दंगल में सबसे बड़ी कुश्ती हरियाणा के प्रदीप तथा संभल के अफजाल पहलवान के बीच हुई। जिसमें हरियाणा के पहलवान प्रदीप ने कुश्ती जीत ली। छड़ी मेले में बच्चे ने झूलों,जलेवी व पकौड़ी का आनंद लिया। इस अवसर पर सदस्यों में धर्मपाल सिंह, भोलू ठेकेदार,मौ शकील,रामकुवर सिंह,प्रकाश सिंह,शिव सिंह,सतवीर सिंह, आलोक कुमार,मंगत सिंह, जबर सिंह,उमेश शर्मा, ग्राम प्रधान राजवीर सिंह, विशुपाल सिंह, नाजिम, प्रमोद कुमार, भुवनेश कुमार तथा पुलिस बल मौजूद रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...