गुरुग्राम, अक्टूबर 31 -- हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भजनलाल की बेटी, दामाद और नातिन को गुरुग्राम कोर्ट ने गिरफ्तार करने के आदेश दिये हैं। पूर्व सीएम भजनलाल की बेटी रोशनी बिश्नोई, दामाद अनूप बिश्नोई और नातिन सुरभि बिश्नोई ने गुरुग्राम में दो मरे हुए लोगों का प्लॉट बेचकर चार करोड़ रुपए की धोखाधड़ी की थी। साल 2016-17 में ये प्लॉट धोखाधड़ी से बेचे गए थे। एक की कीमत दो करोड़ 42 लाख और दूसरे की एक करोड़ 59 लाख रुपए थे। सौदा करवाने वाले विकास को पुलिस ने पहले ही अरेस्ट कर लिया था। इस मामले में एक प्लॉट मालिक के बेटे धर्मवीर ने पहले थाने में शिकायत की थी, लेकिन सुनवाई नहीं हुई तो कोर्ट की शरण ली। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की थी। लेकिन मामला हरियाणा के बेहद प्रभावशाली परिवार से जुड़ा होने कार्रवाई नहीं की जा रही थी। अब कोर्ट ने पुलिस कमिश्...