नई दिल्ली, जुलाई 11 -- सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को हरियाणा के पूर्व कांग्रेस विधायक धर्म सिंह छोकर को करोड़ों रुपये के कथित धनशोधन मामले में 12 जुलाई को वापस जेल में आत्मसमर्पण करने को कहा। अदालत ने पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ उनकी याचिका पर विचार करने से इनकार कर दिया। न्यायमूर्ति राजेश बिंदल और न्यायमूर्ति आर. महादेवन की आंशिक कार्य दिवस पीठ ने गुरुवार को सुनवाई के दौरान एक वरिष्ठ अधिवक्ता द्वारा दी गई दलीलों में कुछ तथ्यात्मक गलतियों का जिक्र किया और कहा कि नाटक खेला जा रहा है। पीठ ने कहा कि हमें एक बात कहनी है। कल एक वरिष्ठ अधिवक्ता ने गलत बयान दिया था। इसे इंगित करने के लिए खेद है। उन्होंने जो कहा वह यह था कि उन्हें (छोकर) 30 जून, 2025 को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनकी सर्जरी की योजना बनाई गई थी, और दो जुलाई को...