नई दिल्ली, जनवरी 28 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) महिलाओं के प्रतिनिधित्व और परिचालन क्षमता को सुदृढ़ करने के लिए हरियाणा के नूह में अपनी पहली महिला रिजर्व बटालियन स्थापित करने जा रहा है। इसके लिए हरियाणा सरकार ने 50 एकड़ भूमि भी आवंटित की है। सीआईएसएफ ने यह फैसला बीते साल 11 नवंबर 2024 को केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा 1,025 नए पद बनाने की मंजूरी के बाद लिया है। सीआईएसएफ अधिकारियों ने आवंटित जगह का मुल्यांकन किया है जिसे महिला बटालियन की स्थापना के लिए उपयुक्त पाया गया। इसके बाद, इस स्थान पर बटालियन की स्थापना हेतु प्रस्ताव गृह मंत्रालय को भेजा गया था, जिसे मंजूरी दे दी गई है। सीआईएसएफ दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में प्रमुख जगहों जैसे इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा (आईजीआई), दिल्ली मेट्रो रेल कॉर...