नूंह, अप्रैल 21 -- हरियाणा के नूंह में तब्लीगी जमात के तीन दिवसीय बड़े जलसे का समापन सोमवार सुबह दुआ के साथ हुआ। वक्फ संपत्ति की हिफाजत के लिए की गई इस विशेष दुआ के साथ-साथ देश में अमन, तरक्की और परेशान हाल मुसलमानों की भलाई के लिए भी अल्लाह से फरियाद की गई। यह दुआ तब्लीगी जमात के अमीर मौलाना साद की अगुवाई में सुबह 9 बजकर 10 मिनट पर शुरू हुई और 9 बजकर 40 मिनट तक चली।बुराई का रास्ता छोड़कर, अच्छाई का रास्ता अपनाने की अपील नूंह के फिरोजपुर झिरका में जलसा 19 अप्रैल से 21 अप्रैल तक चला। देशभर से आए लाखों लोगों की मौजूदगी में मौलाना साद ने नमाज की पाबंदी, बुराई से तौबा और अच्छे रास्ते पर चलने का पैगाम दिया। उन्होंने कहा कि इस्लाम ऐसे किसी काम की इजाजत नहीं देता जिससे किसी को तकलीफ हो या समाज में बुराई फैले। इस जलसे में मंच से सिर्फ दीन यानी मजह...