नोएडा, सितम्बर 12 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। सेक्टर-37 में शुक्रवार को एक निजी केंद्र में भ्रूण जांच किए जाने का मामला सामने आया। हरियाणा के पानीपत जिले की स्वास्थ्य विभाग की टीम ने स्टिंग ऑपरेशन कर केंद्र पर छापा मारा और डॉक्टर समेत पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया। टीम ने अल्ट्रासाउंड मशीन और केंद्र को सील कर दिया। इस कार्रवाई में गौतमबुद्ध नगर के स्वास्थ्य अधिकारी, हरियाणा और नोएडा पुलिस भी शामिल रही। पानीपत स्वास्थ्य विभाग के नोडल अधिकारी डॉ. ललित कुंडू करीब एक हफ्ते से 37 में दामोदर शॉपिंग कॉम्प्लेक्स स्थित भारत स्कैनिक केंद्र पर नजर बनाए हुए थे। उन्हें काफी समय से शिकायत मिल रही थी कि स्कैनिंग केंद्र में भ्रूण लिंग परीक्षण किया जाता है। स्टिंग ऑपरेशन के लिए एक फर्जी मरीज तैयार किया, जिसने एक दलाल से बात की। दलाल 25 हजार रुपये में कें...