सीतापुर, सितम्बर 19 -- सीतापुर, संवाददाता। हरगांव थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव निवासी दो चचेरे भाईयों की कर्नाटक प्रांत के बेलागवी जिले के एक डैम में डूब कर मौत हो गई। दोनों मृतक वहां एक चीनी मिल में काम करते थे। हरगांव थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव निवासी पुष्कर (18) पुत्र रवींद्र और पुष्पेंद्र (20) पुत्र राम सहाय अपने अन्य परिजन के साथ कर्नाटक प्रांत के बेलागवी जिले के थाना सेवादथी अंतर्गत मुनावली स्थित एक चीनी मिल में काम करते थे। मई 2025 में वे अपने भाइयों संदीप, विमल और मामा आदर्श के साथ फैक्ट्री में नौकरी करने गए थे। बीते मंगलवार 16 सितंबर को दोपहर में फैक्ट्री से छुट्टी मिलने के बाद पुष्कर और पुष्पेंद्र अपने भाइयों व साथियों के साथ पास के डैम में नहाने चले गए। नहाते समय अचानक डैम में तेज पानी का बहाव आ गया और दोनों पानी के तेज...