शामली, जून 27 -- मामौर के जंगल में हरियाणा के किसान देवेंद्र देशवाल की हत्या के मामले में पुलिस ने तीसरे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से अवैध पौनिया तमंचा और छुरी बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी का चालान कर दिया है। इससे पूर्व में दो आरोपी जेल भेजे जा चुके हैं। गत 16 जून को क्षेत्र के गांव मामौर के जंगल में हरियाणा के जनपद पानीपत के थाना सनौली के गांव कुराड निवासी किसान देवेंद्र देशवाल की चाकू से गोदकर और गोली मारकर कर दी थी। मृतक के बेटे रोहित की तहरीर पर पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया था। हत्या के 12 घंटे बाद ही पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान एक हत्यारोपी नदीम निवासी मामौर को गिरफ्तार कर लिया था, जिसे पैर में गोली लगी थी। उसके कब्जे से तमंचा बरामद हुआ था। इसके अलावा फरमान को भी चाकू के साथ गिरफ्तार किया था। दोनों आरोपी जेल भेज ...