शामली, मई 8 -- भडी कोरियान के ग्रामीणों ने डीएम को शिकायती पत्र देते हुये बताया कि गांव मे हरियाणा कुछ लोगो के नाम पर भूमि पटटे किए गयें है। जिसको आरोपी ठेके पर देकर धन अर्जित करते है। भूमि गांव के भूमिहीन किसानो के लिये है लेकिन गांव की राजनीति की वजह से उसका फायदा दूसरे प्रदेश के लोग उठा रहे है। पीडितो ने पटटो को रदद करने की मांग की है। चौसाना चौकी क्षैत्र के गांव भडी कोरियान के ग्रामीणों का आरोप है कि दशको से हरियाणा के लोगो के नाम पर कृषि भूमि के पटटे आवंटित है। जिसकी समयावधि भी पूरी हो चुकी है लेकिन अभी तक पटटो को कब्जामुक्त नही कराया गया। आरोप है कि गांव की राजनीति की वजह से ऐसे लोगो को कृषि भूमि के पटटे आवंटित है जो कभी गांव मे रहे ही नही। लेकिन ऐसे लोग भूमि को ठेके पर देकर धन अर्जित कर रहे है। दूसरे प्रदेश के लोगो को कृषि भूमि के ...