अररिया, जुलाई 3 -- सिकटी। सिकटी प्रखंड स्थित भिड़भिड़ी पंचायत के मसुंडा गांव वार्ड नंबर सात निवासी 42 बर्षीय वीरेंद्र यादव दो महीने पहले ही परिवार की आर्थिक तंगी के कारण हरियाणा के करनाल में राजमिस्त्री का काम करने गया था। लेकिन रविवार को काम के दौरान ह्रदय गति रुक जाने के कारण उनका निधन हो गया। यह दुखद सूचना जब गांव पहुंची, तो पूरे मसुंडा गांव में शोक की लहर दौड़ गई। वीरेंद्र अपने परिवार का इकलौते कमाऊ सदस्य थे। उनके पीछे दो छोटे-छोटे बच्चे हैं जो अभी प्राथमिक स्कूल मे पढ़ रहे है। साथ ही पत्नी, वृद्ध माता-पिता जिनकी ज़िंदगी का सहारा वही था जो अब छीन चुकी है। घर में मातम पसरा हुआ है। पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव की गलियों में उनकी चीखें गूंज रही है। मां इस आघात को सह नहीं पाईं और बेहोश हो गईं, वहीं पिता गहरे शोक में नि:शब्द होकर बस दीवा...