सुनील राहर, अप्रैल 23 -- हरियाणा के आदित्य विक्रम अग्रवाल के लिए मंगलवार का दिन किसी खुशी से कम नहीं था, हो भी क्यों ना, लगातार पांच बार यूपीएससी एग्जाम देने वाले आदित्य ने इस बार 9वीं रैंक हासिल की है। इससे पहले वो तीन बार यूपीएससी का इंटरव्यू दे चुके हैं। आदित्य बहादुरगढ़ झज्जर के रहने वाले हैं।कहां से की है पढ़ाई आदित्य ने मोतीलाल नेहरु इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी प्रयागराज, यूपी से ग्रेजुएशन किया है। उन्होंने एक साल टाटा मोटर्स में काम किया। उनके पिता रामअवतार बहादुरगढ़ में ही किसी कंपनी में काम करते थे और अब रिटायर हो गए हैं। उनकी माता हाउसवाइफ हैं।मुश्किलों से हारे नहीं, फिर से और ताकत के साथ खड़े हुए पांच बार यूपीएससी एग्जाम देकर और तीन बार इंटरव्यू में बैठकर भी आदित्य ने अपना हौंसला कम नहीं होने दिया। मुश्किलों का सामना करके फिर से ...