मुरादाबाद, अक्टूबर 12 -- जीआरपी ने शनिवार की रात रेलवे स्टेशन से एक शराब तस्कर को हरियाणा मार्का की 24 बोतल शराब के साथ पकड़ा है। युवक मूल रूप से दिल्ली का निवासी है। जीआरपी इंस्पेक्टर रविंद्र वशिष्ठ ने बताया कि संयुक्त चेकिंग अभियान में आरोपी को प्लेटफार्म नंबर एक स्थित स्टोर के नजदीक से पकड़ा। आरोपी धर्मराज दिल्ली के मोहन गार्डन उत्तम नगर का निवासी है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह ट्रेनों से शराब की तस्करी करता है। वह आसपास के गांव में इसकी बिक्री करता है। जीआरपी इंस्पेक्टर ने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...