मुजफ्फरपुर, नवम्बर 30 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। हरियाणा की राइस मिल में भेजा गया 293 क्विंटल धान रास्ते से गायब कर दिया गया है। धान गबन को लेकर बाजार समिति की महिला व्यवसायी ममता चौधरी ने अहियापुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। इसमें ग्वालियर के धौलपुर चौकीदार गली निवासी ट्रक मालिक रवि जाटव और अहियापुर थाना के कोल्हुआ पैगंबरपुर के ट्रांसपोर्टर माधव सिंह को आरोपित किया है। ममता ने पुलिस को बताया कि राजस्थान नंबर के ट्रक से 293 क्विंटल धान हरियाणा के राइस मिल में भेजा था। इसके लिए कोल्हुआ पैगंबरपुर स्थित ट्रांसपोर्ट से बुकिंग की गई थी। ट्रक के मालिक ही उसका चालक है। उसे भाड़े के अग्रिम राशि के रूप में 30 हजार रुपये दिए गए थे। तीन नवंबर को धान लोडकर रवाना किया गया, लेकिन अब तक हरियाणा के राइस मिल में ट्रक नहीं पहुंचा। ममता ने आरोप लगाय...